मुंबई. Satyaprem Ki Katha Twitter Review: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की मच अवेटेड फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ बकरीद (Eid Ul Adha) के मौके पर रिलीज हो गई है. कार्तिक और कियारा दूसरी बार किसी फिल्म में काम कर रहे हैं. इससे पहले दोनों ने ‘भूल भुलैया 2’ में काम किया था. लॉकडाउन और कोविड नियमों के बीच रिलीज हुई ‘भूल भुलैया 2’ ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी और साल 2022 में बॉलीवुड की पहली सुपरहिट फिल्म बनी थीं. हालांकि इससे पहले आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियाबाड़ी ने अच्छा कलेक्शन किया था. और ‘आरआरआर’ बॉलीवुड की फिल्म नहीं है.
भूल भुलैया 2 के बाद कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की जोड़ी को फिर से बिग स्क्रीन पर देखने के लिए ऑडियंस बेसब्र हो रही थी, जिसका इंतजार आज पूरा हो गया. ‘सत्यप्रेम की कथा’ रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. इसके गानों को ऑडियंस पहले ही खूब पसंद कर रही है. अब फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया दे रही है. ऑडियंस फिल्म को अच्छा बता रही है और कार्तिक-कियारा की जोड़ी एक बार फिर पसंद कर रही है. तो आइए जानते हैं, ट्विटर पर लोग ‘सत्यप्रेम की कथा’ का कैसा रिव्यू दे रहे हैं.
एक यूजर ने फिल्म से एक क्लिप शेयर करते हुए लिखा, “ऑडियंस सत्तू के लिए चियर कर रही है.”
Audience cheering for Sattu in today’s premiere ❤#KartikAaryan #SatyaPremKiKatha pic.twitter.com/J60tjNYXlC
— its_kartikaaryan (@itskartikaaryan) June 28, 2023
डिटेल्ड रेटिंग
कहानी | : | |
स्क्रिनप्ल | : | |
डायरेक्शन | : | |
संगीत | : |
.
Tags: Film review, Kartik aaryan, Kiara Advani
FIRST PUBLISHED : June 29, 2023, 10:29 IST