Home Blog

गुणों का खजाना है यह पावरफुल काले फल के बीज, ब्लड सर्कुलेशन होता है तेज, स्किन पर भी लाते हैं निखार

0


हाइलाइट्स

अंगूर के बीज बैक्टीरिया या फंगस से संबंधित इंफेक्शन के जोखिम को कम कर देता है.
अंगूर के बीज में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल तत्व मौजूद होते हैं.

Benefits of Grapes Seeds: पूरी दुनिया का शायद ही कोई हिस्सा होगा जहां अंगूर का सेवन नहीं किया जाता हो लेकिन क्या कभी आपने अंगूर के बीज का सेवन किया है. मुश्किल से ही ऐसा होगा जिसने अंगूर के बीज का सेवन अपने मन से किया होगा. लेकिन यकीन मानिए अंगूर के बीज गुणों का खान है. अंगूर के बीज इतने पावरफुल होते हैं कि इसका सेवन करने से कई बीमारियों का जोखिम कम हो जाता है. अंगूर के बीज इतने औषधि वर्धक हैं कि अब इससे दवाइयां भी बनाई जाती है. बाजार में जो अंगूर मिलते हैं वह जेनेटिक मोडिफाइड होते हैं जिसके कारण इसमें बीज नहीं होते हैं. लेकिन देसी अंगूर में बीज होते हैं. इस अंगूर से बीज निकाल कर इससे पाउडर बनाया जाता है और इससे दवा तैयार की जाती है. अंगूर के बीज में फेनोलिक एसिड, एंथोसाइनिन, फ्लेवेनोएड और ओलिगोमेरिक प्रोएथोसायनिडिी कंपलेक्स कंपाउड होते हैं जो शरीर में इंफ्लामेशन और टिशू डैमेज के कारण बने ऑक्सिडेटिव स्ट्रेस को कम करते हैं. इससे बीमारियां कम होती है.

अंगूर के बीज के फायदे

1. ब्लड प्रेशर कंट्रोल-हेल्थलाइन की खबर के मुताबिक अंगूर के बीज हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए फायदेमंद होता है. इतना ही नहीं अध्ययन में यह भी पाया गया कि अंगूर के बीज 100 से 2000 मिलीग्राम तक के सेवन से मोटापा या मेटाबोलिक डिसॉर्डर से संबंधित बीमारियों में बहुत फायदा मिलता है.

2.ब्लड फ्लो को बढ़ाता है-शरीर में अगर खून का बहाव बेहतर नहीं हो तो इससे कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अंगूर के बीज ब्लड फ्लो को तेज करने में मदद करता है. इससे ब्लड क्लॉट का जोखिम भी कम हो जाता है. अध्ययन में पाया गया कि अंगूर के बीज से बने दवा से स्वेलिंग और एडिमा की बीमारी भी कम हो जाती है. महिलाओं के लिए यह विशेष फायदेमंद है.

3. स्किन में कोलेजन लेवल को बढ़ाता-अंगूर के बीज में फ्लेवेनोएड कंपाउड होता है जो कोलेजन के सिंथेसिस को बढ़ाता है. स्किन के नीचे कोलेजन होता है जिससे स्किन मुलायम रहती है और ग्लो आता है. उम्र के साथ कोलेजन कम होने लगता है. अंगूर के बीज कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ा देता है. साथ ही यह हड्डियों को भी मजबूत करता है.

4. इंफेक्शन से बचाव-अंगूर के बीज में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल तत्व मौजूद होते हैं. इसलिए यह बैक्टीरिया या फंगस से संबंधित इंफेक्शन के जोखिम को कम कर देता है.

5.किडनी फंक्शन –अंगूर के बीज के सेवन से किडनी फंक्शन को तेज किया जा सकता है. अध्ययन में पाया गया है कि अंगूर के बीज किडनी को डैमेज होने से बचाता है. यह किडनी में इंफ्लामेशन नहीं होने देता है और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से बचाता है. इससे यूरेनरी फंक्शन भी तेज रहता है. अंगूर के बीज का किस तरह सेवन करना चाहिए यह डॉक्टर से सलाह के बाद ही करें. क्योंकि इसकी सीमित मात्रा ही फायदा पहुंचाता है.

इसे भी पढ़ें-क्या विटामिन डी की कमी से होता है कैंसर? वैज्ञानिक सुलझा रहे हैं गुत्थी, पर इस घातक बीमारी से है खास रिश्ता

इसे भी पढ़ें-बेकार हो रहे हैं परेशान, किचन में ही मौजूद है फैट बर्नर चीज, मजे-मेज में इस तरह कीजिए तूफानी, झटपट गायब होगी पेट की चर्बी

Tags: Health, Health tips, Lifestyle



Source link

ग्लैमर देख मॉडल समझ बैठे क्या? ठेठ किसान है लड़की, खेतों में चलाती है ट्रैक्टर और चराती हैं गाय-भैंसें!

0



एला ब्रूनेट (Ella Burnett) नाम की लड़की के सोशल मीडिया पर हज़ारों फॉलोअर्स हैं. उसका ग्लैमर और खूबसूरती किसी मॉडल या हिरोइन से कम नहीं है लेकिन उसका ग्लैमर वर्ल्ड से कोई नाता नहीं है. वो तो किसान है, जो खेतों में ट्रैक्टर चलाकर फसलें उगाती है और तबेले में गायों की देखभाल करती है.



Source link

संदिग्ध आतंकी रिजवान अशरफ ने आजमगढ़ में गुजारे थे 8 साल, इस मदरसे से ली थी तालीम, जांच में जुटी एजेंसियां

0


हाइलाइट्स

मोहम्मद रिजवान अशरफ का आज़मगढ़ कनेक्शन सामने आया है
रिजवान ने 8 वर्षों तक आजमगढ़ जिले के एक मदरसे में रहकर तालीम ली थी

आजमगढ़. दो दिन पूर्व दिल्ली की स्पेशल सेल ने जिन तीन आतंकियों को अयोध्या और अक्षरधाम में आगामी त्योहारों के अवसर पर धमाके की तैयारी के आरोप में गिरफ्तार किया था, उनमें से उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के खैलदार मोहल्ला का रहने वाले मोहम्मद रिजवान अशरफ का आज़मगढ़ कनेक्शन सामने आया है. रिजवान ने 8 वर्षों तक आजमगढ़ जिले के बिलरियागंज के मदरसा फलहा से तालीम हासिल की. रिजवान के पकड़े जाने के बाद आजमगढ़ एक बार फिर से सुर्ख़ियों में है.

बता दें कि वर्ष 2001 में आजमगढ़ आया मोहम्मद रिजवान वर्ष 2008 तक मदरसे के छात्रावास में रहा. 2008 में अरबी में अलीमियात की शिक्षा पूरी कर गाजियाबाद के आईटी कॉलेज से बीटेक किया. अरबी में अलीमियात इंटर के बराबर माना जाता है. ऐसे में रिजवान के जिले के बड़ी संख्या में लोगों से संबंध हैं. रिजवान का आतंकी कनेक्शन सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं और एजेसिंया इस पड़ताल में जुट गई हैं. सुरक्षा एजेसिंयों का दावा है कि आठ वर्ष रहने के दौरान आरोपी के कई लोगों से संबंधों की बात सामने आ रही है जो अब भी संपर्क में है. ऐसे में संदिग्धों को डिटेन किया जा रहा है, जिससे उन पर प्रभावी कार्रवाई की जा सके.

संदिग्ध आतंकी रिजवान अशरफ ने आजमगढ़ में गुजारे थे 8 साल, इस मदरसे से ली थी तालीम, जांच में जुटी एजेंसियां

रिजवान अशरफ के पिता मोहम्मद नजीफ अशरफ सऊदी अरब की शिपिंग कंपनी में क्लर्क के रूप में कार्य करते हैं, जबकि मां शमां अशरफ गृहणी हैं. तीनों आतंकियों ने पूछताछ में अहम खुलासे किए हैं. सुरक्षा एजेसिंया आरोपी की कुंडली खंगालने में लगी हुई हैं. यह सभी आरोपी भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम कर रहे थे.

Tags: Azamgarh news, UP latest news



Source link

धर्मेंद्र की वो पहली फिल्म, जिसकी रिलीज के 4 साल के अंदर 3 भाषाओं में बनीं 3 रीमेक, हर बार मेकर्स हुए मालामाल

0



Phool Aur Patthar 1966 Movie: धर्मेंद्र को बॉलीवुड का बादशाह बनने के लिए करीब 6 साल तक का लंबा संघर्ष करना पड़ा था. उन्हें असली पहचान साल 1966 में मिली थी, वो भी तब जब उन्हें मीना कुमारी का साथ मिला.



Source link

Asian Games: भारत और पाकिस्तान में हो सकता है फाइनल, एशिया कप में धोया, एशियन गेम्स में आएगी बारी?

0


नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का इंतजार हर एक फैन को रहता है. एशिया कप में धमाकेदार मुकाबले की उम्मीद थी लेकिन टीम इंडिया ने धमाकेदार प्रदर्शन से मैच एकतरफा बना दिया. अब एशियन गेम्स में दोनों टीमों के बीच टक्कर की उम्मीद की जा रही है. दोनों ही टीमें क्वार्टर फाइनल के मुकाबले जीतकर अंतिम चार में जगह बना चुकी हैं. भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीम सेमीफाइनल जीतने के दावेदार हैं और फाइनल में भिड़ंत हो सकती है.

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए सुपर 4 मुकाबले की यादें अब तक दोनों टीम और फैंस के जहन में ताजा है. भारतीय टीम के लिए विराट कोहली और केएल राहुल ने धमाकेदार सेंचुरी जमाई थी. टीम इंडिया ने 356 रन का स्कोर खड़ा कर पाकिस्तान की टीम को महज 128 रन पर ढेर कर दिया था. भारतीय टीम ने एशियन गेम्स में भी फाइनल की तरफ कदम बढ़ाया है. क्वार्टर फाइनल में नेपाल को पीटकर टीम सेमीफाइनल में पहुंची और अब बांग्लादेश के साथ उसका मुकाबला होगा.

भारत-पाकिस्तान फाइनल की उम्मीद
भारतीय टीम ने नेपाल की टीम को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई और अब बांग्लादेश की टीम से उसका मुकाबला होने जा रहा है. पाकिस्तान की टीम ने हांग कांग के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीता था. अब फाइनल में पहुंचने के लिए उसके सामने अफगानिस्तान की टीम होगी. भारत और पाकिस्तान का क्वार्टर फाइनल 3 अक्टूबर को खेला गया था और 6 अक्टूबर को सेमीफाइनल में दोनों टीमें खेलने उतरेंगी.

भारत की टीम
यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, शहबाज अहमद, शिवम दुबे, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, आकाशदीप.

पाकिस्तान की टीम

कासिम अकरम (कप्तान), ओमैर बिन यूसुफ (उप-कप्तान), आमिर जमाल, अराफात मिन्हास, अरशद इकबाल, आसिफ अली, हैदर अली, खुशदिल शाह, मिर्जा ताहिर बेग, मोहम्मद हसनैन, मुहम्मद अखलाक (विकेटकीपर), रोहेल नजीर , शाहनवाज दहानी, सुफियान मुकीम और उस्मान कादिर।

रिजर्व: अब्दुल वाहिद बंगलजई, मेहरान मुमताज, मोहम्मद इमरान जूनियर, मुहम्मद इरफान खान नियाज़ी और मुबासिर खान।

Tags: Asian Games, India Vs Pakistan, Rinku Singh, Ruturaj gaikwad, Yashasvi Jaiswal



Source link

बहुत हो गई दवा की डोज,अब डायबिटीज के लिए आजमाइए 5 सुपर हर्ब्स, खून में ही सूख जाएगी शुगर

0


5 Herbs Manage Blood Sugar: गलत लाइफस्टाइल और गलत खान-पान के कारण डायबिटीज होता है. डायबिटीज में इंसुलिन हार्मोन कम बनता है जिससे भोजन से बनी शुगर अवशोषित नहीं हो पाती है और यह खून में जमा होने लगती है. इसे ब्लड शुगर का बढ़ना कहते हैं. ब्लड शुगर को कंट्रोल नहीं किया गया तो इसका पहला असर किडनी पर पड़ता है. इसके साथ ही धीरे-धीरे यह हार्ट, लिवर, आंख आदि कई महत्वपूर्ण अंगों पर नकारात्मक असर डालने लगती है. हालांकि डायबिटीज को खत्म करने के लिए फिजिकल एक्टिविटी, हेल्दी प्लांट बेस्ड डाइट, स्ट्रेस फ्री लाइफ, पर्याप्त नींद का होना जरूरी है. लेकिन इन सबके साथ यदि आप इन 5 नेचुरल हर्ब्स का नियमित इस्तेमाल करेंगे तो दवा खाने की जरूरत खत्महो सकती है.

01

Canva

1. अदरक-हम सब अदरक के फायदों के बारे में जानते हैं. टीओआई की खबर के मुताबिक अदरक ब्लड शुगर को कम करने में बहुत गुणकारी है. अदरक इंसुलिन के प्रोडक्शन को बढ़ाता है और यह इंसुलिन सेंसिटिविटी को भी बढ़ाता है. इससे ब्लड शुगर कंट्रोल रहता है. आप नियमित रूप से अदरक की चाय का सेवन कर सकते हैं. Image: Canva

02

Canva

2. मेथी-मेथी के दाने एंटी-डायबेटिक होता है. मेथी में सॉल्यूबल फाइबर और एमिनो एसिड होता है तो पेट में शुगर का पाचन बहुत धीरे होने देता है. कई अध्ययनों में भी पाया गया है कि मेथी के दाने ब्लड शुगर को कम करने में मदद करता है. मेथी के दाने से अधिक फायदा लेने के लिए एक चम्मच मेथी के दाने को पूरी रात पानी में भिगा दें और इसके पानी को पी लें और दाने को चबा लें. आप सब्जियों में भी मेथी के दाने को मिला सकते हैं. Image: Canva

03

Canva

3. करी पत्ता-एक्सपर्ट के मुताबिक करी पत्ता भी इंसुलिन सेंसिटिविटी को घटाता है जिससे शरीर में ब्लड ग्लूकोज का लेवल कम हो जाता है. ताजा करी का पत्ता चबाने से ब्लड शुगर तेजी से घटता है. Image: Canva

04

Canva

4. ओरेगानो की पत्तियां-ओरेगानो की पत्तियां यानी आजवाइन की पत्तियां ब्लड शुगर को कम करने में रामबाण है. आजवाइन की पत्तियों में इंसुलिन सेंसिटिविटी को कम करने की क्षमता होती है. यह ब्लड शुगर को कम करती है. इसे आप सलाद या सब्जियों में मिलाकर खा सकते हैं. Image: Canva

05

Canva

5. दालचीनी-दालचीनी शुगर के लिए दुश्मन है. यह इंसुलिन सेंसिटिविटी को बेहतर करती है और ब्लड शुगर को कम करती है. इसमें जो बायोएक्टिव कंपाउड होता है, उसका असर इंसुलिन की तरह होता है. इससे ग्लूकोज का अवशोषण तेजी से होने लगता है. Image: Canva

अगली गैलरी

अगली गैलरी



Source link

आमिर खान के साथ काम करने वाली थीं दीपिका पादुकोण, मिला ‘धोखा’ तो टूट गया एक्ट्रेस का दिल, फिर कभी नहीं बन पाई जोड़ी

0


नई दिल्ली. दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की नामी एक्ट्रेस हैं, जो आज हर डायरेक्टर के पहली पसंद हैं. शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ में कैमियो किया और एक्शन-थ्रिलर फिल्म में उनकी भूमिका के लिए दर्शकों द्वारा उनको काफी प्यार भी मिला. लेकिन क्या आप जानते हैं 10 साल पहले आई एक ब्लॉकबस्टर फिल्म से उन्हें आखिरी मिनट में फिल्म के हीरो रहे आमिर खान की वजह से उन्हें निकाल दिया गया था, ये वो फिल्म थी जिसे लेकर वह ‘काफी एक्साइटेड’ थीं. इस केस के बाद दोनों की साथ में कोई फिल्म अब तक नहीं आई है. क्या है वो किस्सा आपको बताते हैं.

ये किस्सा दीपिका पादुकोण के एक्टिंग करियर के शुरुआती दिनों का है. फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि फिल्ममेकर से मिलने के बाद वह काफी खुश थीं, लेकिन वो खुशी दो पल की थी, क्योंकि आमिर खान के आते ही उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया था.

जब निर्माता ने कहा था, ‘फिल्म में आप हैं ये बात पक्की समझिए’
इंटरव्यू में दीपिका ने बताया था कि उस वक्त उन्हें लगा था कि उस फिल्म का हिस्सा बनने भर से उनके करियर में तेजी से उछाल आएगा. उन्होंने बताया कि वह निर्माता से मिलीं और उन्होंने कहा, ‘आप फिल्म में हो मुझे यकीन, लेकिन एक्टर अभी बाहर हैं. मुझे उसके साथ इस पर चर्चा करने दीजिए, लेकिन फिल्म में आप हैं ये बात पक्की समझिए.’

जब एक्ट्रेस को पता चला वो फिल्म का हिस्सा नहीं हैं
निर्माता की ये बात सुनने के बाद दीपिका को लगा था कि उन्हें वो फिल्म हासिल हो गई. हालांकि, बाद में आखिरी मिनट में उन्हें पता चला कि वह अब फिल्म का हिस्सा नहीं हैं. एक्ट्रेस ने कहा, ‘मूल रूप से, किसी प्रकार की अदला-बदली हुई थी.’ हालांकि, उन्होंने फिल्म या अभिनेता के नाम का उल्लेख नहीं किया, लेकिन फैंस मान रहे हैं कि दीपिका पादुकोण बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के बारे में बात कर रहे हैं और फिर एक्ट्रेस की जगह ‘धूम 3’ में कैटरीना कैफने ले ली थी. इस फिल्म के बाद हालांकि दोनों साथ अब तक तो पर्दे पर नजर नहीं आए हैं.

क्यों दीपिका को किया गया था रिप्लेस?
इसके अलावा, दीपिका ने खुलासा किया कि उन्होंने रणबीर कपूर के साथ ‘ये जवानी है दीवानी की’. एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं कि मैंने ऐसा किया. मैं बहुत खुश हूं कि यह मेरी झोली में आ गई. यह सबसे अच्छी चीज है जो मेरे साथ हुई. क्योंकि ये एक सबसे अच्छा उदाहरण था कि जब चीजें होती हैं, तो वे किसी कारण से होती हैं.’ हालांकि, माना जाता है कि आमिर ने दीपिका को फिल्म से इसलिए रिप्लेस कराया था, क्योंकि उनका हाइट मैच नहीं हो पा रही थी और ये आमिर ने पहली बार नहीं किया था.

दीपिका की अपकमिंग फिल्में
एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें को दीपिका जल्द ‘फाइटर’, ‘कल्कि 2898 एडी’ और ‘सिंघम अगेन’ में दिखाई देंगी.

Tags: Aamir khan, Deepika padukone, Entertainment Special



Source link

SBI ने ग्राहकों को घर पर ही बैंक सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर उठाया कदम

0


मुंबई:

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने ग्राहकों को घर तक बैंक की सुविधाएं उपलब्ध कराने को बुधवार को कदम उठाया. इसके तहत, बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए हल्के उपकरण पेश किए, जिनसे विभिन्न बैंक सेवाएं ली जा सकेंगी. एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खारा ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य वित्तीय समावेश को सशक्त करना और आम लोगों तक जरूरी बैंक सेवाएं पहुंचाना है. यह पहल बैंक सेवाओं का लाभ उठाने में पहुंच और सुविधा बढ़ाने का हिस्सा है.

यह भी पढ़ें

यह कदम ‘कियोस्क बैंकिंग’ को सीधे ग्राहकों के दरवाजे तक लाता है. यह ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) एजेंटों को अधिक लचीलापन प्रदान करता है, जिससे उन्हें ग्राहकों, खासकर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करने वाले, वरिष्ठ नागरिकों और विकलांगों तक पहुंचने में मदद मिलेगी. खारा ने कहा कि नई पहल के तहत शुरुआत में पांच प्रमुख बैंकिंग सेवाएं- धन निकासी, जमा, धन हस्तांतरण, बैंक खाते में रुपये पता करना और लेन-देन का लेखा जोखा (मिनी स्टेटमेंट) उपलब्ध कराई जाएंगी. ये सेवाएं बैंक के सीएसपी पर होने वाले कुल लेन-देनों का 75 प्रतिशत से ज्यादा हैं.

उन्होंने कहा कि बैंक बाद में सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के अंतर्गत नामांकन, खाता खोलना और कार्ड-आधारित सेवाएं भी शुरू करने की योजनाएं बना रहा है.

ये भी पढ़ें-

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)



Source link

शाहरुख खान की इस हीरोइन को जिसने बनाया सुपरस्टार, उसी से ले लिया तलाक, अब करोड़पति से रचाई दूसरी शादी

0



मुंबई. पाकिस्तान की सुपरस्टार हीरोइन माहिरा खान (Mahira Khan) इन दिनों अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चा में हैं. माहिरा खान ने 1 अक्टूबर को पाकिस्तान के मिलियनर बिजनेसमैन सलीम करीम (Salim Karim) से दूसरी शादी रचा ली है. माहिरा खान पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी हीरोइन हैं. माहिरा खान बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ भी 100 करोड़ी फिल्म दे चुकी हैं. साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘रईस’ में माहिरा खान शाहरुख खान की हीरोइन के तौर पर पर्दे पर जलवा बिखेरती नजर आईं थीं. रईस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई की थी. माहिरा खान ने सलीम करीम से दूसरी शादी रचाई है. इससे पहले माहिरा खान ने साल 2007 में अपने बचपन के दोस्त और लंबे समय के बॉयफ्रेंड अली अस्कारी (Ali Askari) से शादी की थी. माहिरा खान को सुपरस्टार भी अली अस्करी ने ही बनाया था.



Source link

जेल में पाकिस्तान के पूर्व PM का वजन कम हो गया है: इमरान खान की बहन अलीमा खान का दावा

0


लाहौर:

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का वजन जेल में कम हो गया है और उन्हें टहलने एवं व्यायाम के लिए जगह नहीं दी जा रही है. यह दावा उनकी बहन अलीमा खान ने बुधवार को किया. खान (70) को पांच अगस्त, 2023 को गिरफ्तार किया गया था और अदालत द्वारा तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में तीन साल की सजा सुनाए जाने के बाद उन्हें अटक जेल स्थानांतरित कर दिया गया था. इस्लामाबाद उच्च न्यायालय द्वारा सजा निलंबित किये जाने के बाद, उन्हें सिफर मामले में फिर से गिरफ्तार कर लिया गया और पिछले सप्ताह अडियाला जेल, रावलपिंडी स्थानांतरित कर दिया गया.

यह भी पढ़ें

अलीमा खान ने यहां आतंकवाद रोधी अदालत (एटीसी) के बाहर पत्रकारों से कहा, ‘मैंने जेल में इमरान खान से मुलाकात की और उन्हें खुश पाया. हालांकि, उनका वजन कम हो गया और उन्हें टहलने और व्यायाम के लिए जगह नहीं दी जा रही है.” उन्होंने कहा कि खान जेल में कुरान और अन्य किताबें पढ़ रहे हैं और उनका मनोबल ऊंचा है. उन्होंने कहा कि खान ने अगस्त में नेशनल असेंबली भंग होने के बावजूद चुनाव की तारीख देने में राष्ट्रपति आरिफ अल्वी की विफलता पर निराशा व्यक्त की है.

इस बीच, अलीमा खान और उनकी बहन उज्मा खान 9 मई को लाहौर कोर कमांडर हाउस पर हमले से संबंधित एक मामले में एटीसी के सामने पेश हुईं. पुलिस ने दोनों बहनों की गिरफ्तारी का अनुरोध किया. पुलिस ने कहा कि खान बहनों को संयुक्त जांच दल (जेआईटी) ने दोषी घोषित कर दिया है, इसलिए आगे की जांच के लिए उनकी गिरफ्तारी का अनुरोध किया गया है.

खान बहनों के वकील बुरहान मोअज्जम मलिक ने कहा कि खान की बहनों को प्राथमिकी में नामजद नहीं किया गया है और उन्होंने ऐसा कोई दस्तावेज देखने का अनुरोध किया जो आरोपियों को दोषी घोषित करता हो. न्यायाधीश ने सुनवाई 16 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दी.

 

ये भी पढ़ें-

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)



Source link