मुंबई. बॉलीवुड में 90 के दशक में रोमांस का जलवा शुरू हो गया था. इस दौर में रोमांटिक फिल्मों की कहानियां लोगों को खूब भाती थीं. 90 के दशक में ही शाहरुख खान की रोमांटिक फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ रिलीज हुई और इतिहास रच गई.
आज के कई सुपरस्टार जैसे शाहरुख खान, सलमान खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार जैसे एक्टर अपनी जमीन तलाश रहे थे. लेकिन एक एक्टर था जो अपनी पहली ही फिल्म से सुपरस्टार बन गया था. जिसका नाम है संजय दत्त. संजय दत्त ने 1990 से लेकर 1994 तक बॉलीवुड में नंबर-1 का खिताब अपने पास रखा. लेकिन समय की करवट ने संजय दत्त की जिंदगी बदल दी और उन्हें जेल भेज दिया.
जेल जाने के बाद खुल गई 5 सितारों की किस्मत
1995 में जेल जाने के बाद बॉलीवुड में अजय देवगन, अक्षय कुमार, शाहरुख खान और सलमान खान जैसे एक्टर्स की किस्मत भी चमक गई. संजय दत्त के जाते ही कई फिल्में इन नए नवेले एक्टर्स के खाते में जाने लगीं. संजय दत्त की बादशाहत तो जेल में कैद हो गई और यहां बॉलीवुड को 5 दिग्गज सितारे मिल गए. संजय दत्त ने साल 1981 में अपनी फिल्म रॉकी से करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म के बाद ही संजय दत्त स्टार बन गए थे.
एक्टिंग से रहना पड़ा दूर
लेकिन अपने नशे की लत के चलते संजय दत्त को काफी समय एक्टिंग से दूर रहना पड़ा. लेकिन संजय दत्त ने फिर वापसी की और ‘विधाता’, ‘बेकरार’, ‘नाम’, ‘मेरा हक’, ‘जीवा’ और ‘ईमानदार’ जैसी कई फिल्में बॉलीवुड को दीं. इसी का परिणाम हुआ कि संजय दत्त बॉलीवुड के नंबर-1 सुपरस्टार बन गए. संजय दत्त की फैन फॉलोइंग गांव अंचलों तक पहुंच गई.
1990 से लेकर 1994 तक संजय दत्त ने 20 फिल्में की. जिनमें से ज्यादातर सुपरहिट रहीं. लेकिन 1993 में मुंबई बम धमाकों और अवैध हथियार रखने के मामले में संजय दत्त को 1995 में जेल जाना पड़ा. यहीं से आज के सुपरस्टार शाहरुख खान की स्टार्डम की पटकथा लिखी जाने लगी. संजय दत्त के जेल जाते ही तमाम फिल्में अक्षय कुमार, अजय देवगन, शाहरुख खान और सलमान खान के खाते में आने लगीं. इन्हीं फिल्मों के जरिए इन सभी सितारों ने करियर की सीढ़ी चढ़ी और आज सुपरस्टार बन गए हैं.
.
Tags: Ajay devgan, Akshay kumar, Salman khan, Sanjay dutt, Shahrukh khan
FIRST PUBLISHED : September 18, 2023, 21:08 IST