रेस्टोरेंट के अजीबोगरीब शुल्क के बारे में आपने कई खबरें पढ़ी होंगी. लेकिन यह बेहद दिलचस्प है. एक शख्स बर्थडे मनाने के लिए अपने मेहमानों के साथ रेस्टोरेंट गया. तमाम ऑर्डर किए. केक कटिंग हुआ. सबकुछ अच्छा चल रहा था, लेकिन इसी बीच उसने केक काटने के लिए वेटर को दे दिया. कहा, इसे काटकर 9 मेहमानों में परोस दीजिए. वेटर ने परोसा भी. फिर जब बिल सामने आया तो शख्स यह देखकर हैरान रह गया कि केक काटने के भी पैसे लिखे गए थे. यह देखकर उसे गुस्सा आया लेकिन क्या करता पैसे तो भरने ही थे. बाद में मामला सोशल मीडिया में उछला तो रेस्टोरेंट ने भी जवाब दिया.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला इटली का है. फैबियो ब्रेगोलाटो नाम का यह शख्स हाल ही में अपने प्रियजनों के साथ जन्मदिन मनाने के लिए पिनो टोरिनीज़ में एक अज्ञात पिज़्ज़ेरिया में गए थे. चूंकि यह रेस्टोरेंट मिठाइयां नहीं परोसता, इसलिए ब्रेगोलाटो ने बाहर से केक और मिठाइयां मंगवाईं. बाद में रेस्टोरेंट का बिल देखकर हैरान रह गए. ब्रेगोलेटो ने सोशल मीडिया पर बिल शेयर करते हुए लिखा, हम 10 लोग थे. शानदार पिज्जा खिलाया. लेकिन सिर्फ केक काटने के लिए 16 डॉलर यानी 1300 रुपये वसूल लिए. अपने 40 साल की जिंदगी में हमने बहुत रेस्टोरेंट में पिज्जा खाया, लेकिन कहीं नहीं देखा कि इस तरह शुल्क वसूला जाता हो.
कई लोगों को यह शुल्क हास्यास्पद लगा
सोशल मीडिया पर मामला उछला तो लोगों ने रेस्टोरेंट पर सवाल उठा. कई लोगों को यह शुल्क हास्यास्पद लगा. लेकिन रेस्टोरेंट ने इस पर जवाब दिया. कहा, हमने इसे बकायदा बिल में लिखा. इसके लिए टैक्स पे किया. यह एक सर्विस है और इसकी लागत तो देनी ही होगी. रेस्टोरेंट ने कहा कि ब्रेगोलैटो का यह दावा गलत है कि उन्होंने स्टोर से खरीदे गए फूड के बारे में समय से पहले हमें बताया था. अगर वे पहले बताते तो हम उन्हें शुल्क के बारे में भी उन्हें जानकारी दी जाती. जब वे पहुंचे तो हमें केक दिखाया और कहा, क्या आप इसका ख्याल रख सकते हैं. और कुछ भी नहीं कहा. हम सर्विस देने के लिए बाध्य हैं और अपने नियमों का पालन जारी रखेंगे.
रेस्टोरेंट का जवाब अजीबोगरीब
हालांकि, रेस्टोरेंट का जवाब लोगों को पसंद नहीं आया. उन्होंने कहा कि केक काफी छोटा था और उसे 10 लोगों को परोसने के लिए काटने में अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ी. वेट्रेस केक को रसोई में ले गई और काफी कोशिश के बाद 10 स्लाइस काटे. छोटे हिस्से के बावजूद ग्राहक पर अच्छा प्रभाव डालने के लिए उसने उन्हें प्लेट में बहुत अच्छी तरह से व्यवस्थित किया. व्यवस्थित करने और मेज पर परोसने के बीच, उसने 25 मिनट बिताए. इस दौरान हम उससे कुछ और नहीं करवा सके. यह पहली बार नहीं है कि किसी ग्राहक से ऐसा शुल्क लिया गया हो. इसी साल गर्मी की शुरुआत में एक परिवार यह जानकर हैरान रह गया कि केक को 20 टुकड़ों में काटने के लिए उनसे 22 डॉलर का शुल्क लिया गया था.
.
Tags: Bizarre news, OMG News, Trending news, Viral news, Weird news
FIRST PUBLISHED : September 18, 2023, 14:42 IST