मेक्‍स‍िको की संसद में पेश ‘एलियन लाशों’ का रहस्‍य उजागर, हकीकत नहीं आंखों का धोखा! आप भी देखें

0
12


हाल ही में मेक्‍स‍िको की संसद में कथ‍ित तौर पर एल‍ियंस की लाश पेश की गई तो पूरी दुनिया में हंगामा मच गया. साइंटिस्‍ट समझ नहीं पाए कि आखिर यह कैसे हुआ? लेकिन कहते हैं न कि अच्छी तरह से प्रस्तुत किया गया भ्रम आसानी से हमारी आंखों को धोखा दे सकता है. उदाहरण के लिए जादुई करतब, जो अक्सर हमें चकित कर देती हैं. वे कुछ और नहीं बल्कि भ्रम हैं जो असंभव को संभव बना देती हैं. एल‍ियन की लाशों को प्रदर्शित करना भी एक भ्रम की तरह ही है. इंस्‍टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो आपकी आंखों से इस पर्दे को हटा देगा. फ‍िर जो हकीकत सामने आएगी, उसे जानकर आप चौंक जाएंगे.

दरअसल, मेक्‍स‍िकन कांग्रेस के सामने UFO पर निगाह रखने वाले एक पत्रकार जैमे मोसन और अन्‍य वैज्ञानिकों ने इसका प्रदर्शन किया था और इसे एल‍ियन का जीवाश्म बताया था. राजनेताओं को उन्‍होंने बताया कि एल‍ियन के ये दोनों जीवाश्म 1000 साल पुराने हैं. लेकिन बाद में जब इंटरनेट पर इसकी वीडियो शेयर की जाने लगी, तो कहानी बदल गई. दावा किया जा रह है कि दरअसल यह एल‍ियन की लाशें नहीं बल्‍क‍ि कलात्‍मक रूप से बनाए गए केक हैं.

यह लाशें दरअसल कॉफी केक
इंस्‍टाग्राम पर वायरल हो रहे वीडियो में दिखाया गया है कि तीन अंगुलियों वाले और सिकुड़े हुए सिर वाली यह लाशें दरअसल, कॉफी केक के अलावा कुछ नहीं. जिस बेकर ने इसे बनाया, उसका नाम बेन कलन है. बेन एक कुशल पेस्‍ट्री निर्माता हैं और हूबहू किसी की शक्‍ल की तरह केक और पेस्‍ट्री तैयार करने की क्षमता रखते हैं. बेन कलन ने खुद इंस्‍टाग्राम पर यह पोस्‍ट शेयर की, जिसे जानकर लोग चौंक गए. उन्‍होंने एक केक और एक एलियन इमोजी पोस्‍ट करते हुए कैप्‍शन में लिखा, आप इस पर भरोसा नहीं करेंगे लेकिन सच्‍चाई सामने है.

ब्रेक्रिंग न्‍यूज की शक्‍ल में पेश किया
बेन कलन ने इसे ब्रेक्रिंग न्‍यूज की शक्‍ल में पेश किया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक ताबूत के अंदर एल‍ियन जैसी लाश रखी हुई है. चाकू से एक शख्‍स एल‍ियन की लाश को काटता है. केवल यह दिखाने के लिए कि यह चॉकलेट फ्रॉस्टिंग और कॉफी कोटिंग केक है. वहां मौजूद दर्शकों को आधे कटे हुए एल‍ियन केक को करीब से देखने का मौका दिया जाता है ताकि हकीकत वह जान पाएं.

Tags: Bizarre news, OMG News, Trending news, Viral news, Weird news





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here