महिला के प्यार में पगलाया डॉलफिन, नहीं सह पाया दूरी, कर ली आत्महत्या!

0
3


इंसान को इंसान से प्यार होते आपने कई बार देखा होगा. अब के जमाने में ऐसा प्यार भी होता है, जिसमें मर्द को मर्द से और महिला को महिला से प्यार हो जाता है. इसे भी कई लोग एक्सेप्ट कर चुके हैं. लेकिन आज हम जिस लव स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं, वो बेहद यूनिक है. इस लवस्टोरी में एक महिला और डॉलफिन को एक-दूसरे से प्यार हो गया था. लेकिन इस प्यार का अंजाम एक की मौत में बदल गया. आखिर कैसी थी ये लवस्टोरी?

ये तो सब जानते हैं कि जब दो लोग साथ रहते हैं तो एक-दूसरे के करीब आ जाते हैं. इसके बाद दोनों में प्यार हो जाता है. लेकिन इंसानों की ये थ्योरी जानवरों के साथ भी अप्लाई होती है. 1960 में मार्गरेट हॉवे लावट नाम की महिला और पीटर नाम के डॉलफिन की लव स्टोरी ने लोगों का ध्यान खींचा था. दोनों नासा के एक प्रोग्राम के तहत साथ रह रहे थे. इस दौरान दोनों एक-दूसरे के प्रति आकर्षित हो गए. दोनों एक एक्सपेरिमेंट के कारण अंडरवाटर हाउस में रह रहे थे.

10 हफ्ते का था साथ
नासा के इस एक्सपेरिमेंट की वजह से मार्गरेट पीटर के साथ दस हफ्ते तक अंडरवाटर हाउस में रही थी. इस एक्सपेरिमेंट में इंसानों की भाषा डॉलफिन को सिखाने की ट्रेनिंग दी जा रही थी. इसके जरिये ये भी पता किया जा रहा था कि क्या आगे इंसान एलियंस से बातचीत कर पाएंगे? उस समय 23 साल की रही मार्गरेट कैरिबियाई आइलैंड पर पीटर के साथ रह रही थी. दोनों दस हफ्ते तक एक साथ रहे थे. इस दौरान दोनों एक-दूसरे के काफी करीब आ गए. मार्गरेट ,पीटर उसकी शारीरिक रचना में काफी इंट्रेस्ट था.

डॉलफिन हाउस में साथ रहते थे दोनों

नहीं बर्दाश्त हुई दुरी
मार्गरेट ने बताया कि पीटर उसकी बॉडी को काफी ध्यान से देखा करता था. उसे इंसान की बॉडी के काम करने के तरीके को जानने में काफी इंट्रेस्ट था. लेकिन इस बीच नासा की फंडिंग खत्म हो गई. इसके कारण मार्गरेट को वापस लौटना पड़ा. ऐसा कहा जाता है कि मार्गरेट से दूरी पीटर बर्दाश्त नहीं कर पाया और पानी में सांस रोककर उसने अपनी जान दे दी. द डॉलफिन प्रोजेक्ट के रिक ओ बैरी ने बताया कि पीटर की ये हरकत आत्महत्या ही थी. डॉल्फिंस इंसानों की तरह अपने आप सांस नहीं ले पाती है. अगर उन्हें किसी तरह का दुःख होता है तो वो अपनी सांस रोक लेती है और तले में डूब जाती है.

Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, OMG



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here