दुनिया में तरह-तरह के जानवर हैं और उनकी अपनी खासियत. कुछ जानवर ऐसे भी होते हैं, जो क्यूट लगते हैं तो कुछ ऐसे हैं, जिनके दर्शन छोड़िये, नाम सुनकर भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं. अगर जंगल में शेर का राज चलता है तो दरिया के अंदर मगरमच्छ की तूती बोलती है. अगर पानी में शेर भी कूद पड़े, तो झुंड में मौजूद मगरमच्छ उसका काम तमाम कर सकते हैं. सोचिए ऐसे खूंखार जानवर से अगर कोई इंसान पंगा ले रहा हो, तो वो ज़रूर पागल ही होगा.
मगरमच्छों की खासियत यही है कि अगर वे पानी में शांत पड़े हुए हैं तो देखकर आपको लगेगा कि ये ज़िंदा नहीं हैं लेकिन दरअसल वो इतने ही खतरनाक होते हैं. इनसे पंगा लेना छोड़िए इनके पास जाना भी खतरे से खाली नहीं है. ऐसे जलदैत्य को एक शख्स खुले में चुनौती देता हुआ दिख रहा है. सोशल मीडिया पर इस शख्स का वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है, जो किसी को भी डराने के लिए काफी है.
मांस लेकर चिढ़ा रहा था मगरमच्छ को
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बड़ा सा मगरमच्छ पानी में मौजूद है. इसी तालाब या नदी में घुसकर एक शख्स उसे मांस का टुकड़ा लेकर चिढ़ा रहा था. उसने अपने मुंह में मांस का एक टुकड़ा लिया हुआ है और उसे मगरमच्छ को खिलाने की कोशिश कर रहा है. दो-तीन बार वो उसे टुकड़ा दिखा-दिखाकर चिढ़ा रहा होता है. काफी देर ललचाने के बाद वो उस मांस के टुकड़े को मगरमच्छ के मुंह में डाल देता है और उसे प्यार करने लगता है. अब आप इसे उसकी जांबाज़ी मानें या बेवकूफी ये आपके ऊपर है.
He’s lost his mind 💀 pic.twitter.com/2A4gBpoQyf
— MadVids (@MadVidss) September 16, 2023
हज़ारों बार देखा जा चुका है वीडियो
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @MadVidss नाम के यूज़र ने शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है -उसका दिमाग खराब हो गया है. वीडियो महज 33 सेकंड का है और इसे 15 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. वीडियो को देखने के बाद लोगों ने जो प्रतिक्रिया दी है, उसमें एक यूज़र का कहना था कि इस आदमी को अपनी जान से बिल्कुल प्यार नहीं है. वहीं किसी ने इसे पागलपन करार दिया है.
.
Tags: Ajab Gajab, Wildlife Amazing Video, Wildlife Viral Video
FIRST PUBLISHED : September 18, 2023, 14:50 IST