भूतहा घर: इस घर में भटकती है बच्ची की आत्मा, बीमार होने के बाद बच्ची को किया था कमरे में बंद, हुई थी मौत!

0
7


भूत-प्रेत होते हैं या नहीं, इस पर लोगों की राय अलग-अलग है. कुछ लोग इन्हें सच मानते हैं तो कुछ लोग झूठ. हालांकि, इन सबके बावजूद दुनियाभर में कई घटनाएं होती हैं, जिनके बारे में सुनकर भुतिया चीजों (Ghostly Things) पर यकीन-सा होने लगता है. इनमें से कुछ प्लेसेस पर लोग खुद नहीं जाना चाहते हैं तो कुछ ऐसी जगहें भी हैं, जहां जाने पर सरकार ने ही प्रतिबंध लगा दिया है. इसमें भानगढ़ का किला (Bhangarh Fort) भी शामिल है, जहां पर शाम के बाद जाना प्रतिबंधित है. लेकिन इससे इतर आज हम आपको एक दूसरे भूतहा घर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में कहा जाता है कि घर में एक बच्ची की आत्मा भटकती है. कई लोगों ने उसे देखा भी है और सोशल साइट्स पर तस्वीरें भी वायरल होती हैं.

हम बात कर रहे हैं आयरलैंड के वेक्सफोर्ड काउंटी के हुक पेनिनसुला में स्थित लॉफ्टस हॉल के बारे में. बता दें कि 1350 ईस्वी में लॉफ्टस हॉल का निर्माण रेडमंड फैमिली द्वारा करवाया गया था, जिसे बाद में 1650 ईस्वी में लॉफ्टस फैमिली ने ले लिया. हालांकि, सन् 1780 में लॉफ्टस फैमिली ने बिजनेस की वजह से हॉल को छोड़ दिया और दूसरे जगह चले गए. उन्होंने टोटेनहैम फैमिली को इस महल की देखरेख की जिम्मेदारी दी. टोटेनहैम फैमिली को घर सौंपे जाने के बाद से भुतिया गतिविधियों का दौर शुरू हो गया. बताया जाता है कि घर में शिफ्ट होने के ठीक बाद टोटेनहैम फैमिली की सबसे छोटी बच्ची एनी बीमार हो गई. इसके बाद में बच्ची को महल के एक कमरे में बंद कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई थी. ऐसा कहा जाता है कि लॉफ्टस हॉल में आज भी एनी की आत्मा भटकती है.

2012 में खुली थी भटकती आत्मा की पोल!

धीरे-धीरे ये घर पूरी तरह वीरान हो गया. इसको लेकर लोग अलग-अलग बातें करने लगे. इन सबके बीच साल 2012 में आयरलैंड के लेवीशैम निवासी 21 साल के थॉमस बेविस छुट्टियां मनाने हुक पेनिनसुला आए और वे लोफ्टस हॉल देखने गए थे. घर के अंदर थॉमस ने अपने कैमरे में कुछ फोटोज क्लिक किए. बाद में जब थॉमस ने उन तस्वीरों को देखा तो हॉल की दीवार पर एक लड़की की परछाईं दिखाई दी. तब थॉमस ने बताया था कि फोटो क्लिक करने के दौरान वहां कोई नहीं था और न ही कोई छाया थी. बता दें कि लॉफ्टस हॉल में अब कोई नहीं रहता है. टोटेनहैम फैमिली ने इस घर को क्यों खाली किया, कुछ भी जानकारी नहीं है.

Tags: Ajab ajab news, OMG News, Weird news



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here