जो खिलाड़ी 6 साल में सिर्फ 2 वनडे खेला, वह टीम इंडिया में शामिल, वर्ल्ड कप में हो सकती है सरप्राइज एंट्री

0
20


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम में वर्ल्ड कप से ठीक पहले बड़ा बदलाव हुआ है. ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम में उस खिलाड़ी को वापस बुला लिया है, जिसने पिछले 20 महीने से एक भी वनडे मैच नहीं खेला है. इतना ही नहीं भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इस खिलाड़ी के प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी को भी टीम में शामिल किया है. ये दोनों ही खिलाड़ी टीम के स्पेशलिस्ट ऑफ स्पिनर हैं. नाम है रविचंद्रन अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर. हाल ही में एशिया कप जीतने वाली भारतीय टीम में अश्विन और सुंदर दोनों ही नहीं थे. ऐसे में इनकी वापसी को वर्ल्ड कप से पहले बड़ा संकेत माना जा रहा है.

बीसीसीआई ने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए सोमवार रात को टीम की घोषणा की. तीन मैचों की इस वनडे सीरीज के लिए दो टीमें घोषित की गई हैं. पहली टीम शुरुआती दो वनडे मैच के लिए है. दूसरी टीम तीसरे वनडे मैच के लिए है. पहले दो वनडे मैच के लिए जो टीम घोषित की गई है, उसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव को शामिल नहीं हैं. इन चारों को रेस्ट दिया गया है. तीसरे वनडे के लिए घोषित टीम में ये चारों ही खिलाड़ी वापसी करेंगे.

लेकिन खिलाड़ियों को रेस्ट देने से भी अहम बात यह है कि टीम में किन खिलाड़ियों की वापसी हुई है. अगर हम एशिया कप जीतने वाली भारतीय टीम की बात करें तो कई पूर्व क्रिकेटर इसमें एक ही कमी बताते रहे हैं और वह थी टीम में सिर्फ एक स्पेशलिस्ट स्पिनर का होना. साथ ही एशिया कप की टीम में ऑफ स्पिनर की कमी महसूस की गई. ऐसे में माना जा रहा है कि बीसीसीआई एक बार फिर अपने प्रयोग के सिलसिले को आगे बढ़ा रही है.

ऐसे में बहुत संभव है कि वर्ल्ड कप की टीम में किसी एक ऑफ स्पिनर की सरप्राइज एंट्री हो जाए. पूर्व क्रिकेटर लालचंद राजपूत कुछ दिन पहले न्यूज18 हिंदी से बातचीत में कह चुके हैं कि अगर बीसीसीआई के चयनकर्ता आखिरी मौके पर वर्ल्ड कप की टीम में रविचंद्रन अश्विन को शामिल कर लें तो हैरान नहीं होना चाहिए.

भारतीय टीम (पहले 2 वनडे के लिए) : केएल राहुल (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उप कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

भारतीय टीम (तीसरे वनडे के लिए): रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, (उप कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, आर अश्विन, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, मो. सिराज.

Tags: KL Rahul, R ashwin, Team india, Washington Sundar



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here