गणेश चतुर्थी से पहले टाइगर श्रॉफ ने शेयर किया ‘गणपत’ का फर्स्ट लुक, कृति सेनन संग फिर बनेगी जोड़ी, दमदार होगा रोल

0
20


नई दिल्ली. टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गणपत’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस फिल्म से एक्टर के साथ ही उनके फैंस को भी काफी उम्मीदें हैं. कल मुंबई में धूम-धाम से गणपति बप्पा का स्वागत करने की तैयारी हो गई है. इसी बीच आज टाइगर श्रॉफ ने फैंस को एक तोहफा दे दिया है. उन्होंने आज अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गणपत’ की पहली झलक साझा की है. इस फिल्म में ये एक्टर एक बार फिर दमदार एक्शन करते नजर आने वाले हैं. 

‘गणपत’ में टाइगर श्रॉफ एक बार फिर कृति सेनन संग पर्दे पर छाने के लिए तैयार हैं. फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर करने के साथ ही एक्टर ने फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा भी कर दी है. टाइगर श्रॉफ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है.

पोस्टर शेयर करने के साथ वह लिखते हैं, “ उसको कोई क्या रोकेगा ..जब बप्पा का है उसपर हाथ. आ रहा है गणपत करने एक नई दुनिया की शुरुआत”. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि ये फिल्म दशहरा के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी. ‘गणपत’ 20 अक्टूबर को रिलीज होने के लिए तैयार है. यह एक पैन इंडिया फिल्म है यानी कि यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होने जा रही है.

यहां देखें पोस्टर

Bollywood, Ganapath, tiger shroff, Kriti Sanon, Ganapath New Poster, Ganapath New Poster Release, Ganapath Release Date, Tiger Shroff Film Ganapath, Tiger Shroff Twitter, Tiger Shroff New Look, Tiger Shroff Action Look, Bollywood News, Tiger Shroff Kriti Sanon Film, Tiger Shroff age, Tiger Shroff debut film, Tiger Shroff girlfriend, Tiger Shroff- disha patani breakup, Tiger Shroff net worth, Tiger Shroff father, Tiger Shroff mother, kriti sanon age, kriti sanon debut film, kriti sanon films, kriti sanon boyfriend, kriti sanon- prabhas news

8 साल बाद आएंगे साथ
बता दें, इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन 8 साल बाद एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आने वाले हैं. इससे पहले ये दोनों साल 2014 में आई फिल्म ‘हीरोपंति’ में साथ नजर आए थे. बता दें, इस फिल्म से इन दोनों ही एक्टर्स ने डेब्यू किया था. अब अगर टाइगर श्रॉफ के करियर की बात करें तो इस एक्टर की ज्यादातर फिल्में बॉक्स-ऑफिस पर फ्लॉप ही साबित हुई हैं. 

वहीं अगर कृति सेनन का करीर ग्राफ देखें तो एक्ट्रेस ने कई सफल फिल्में दी हैं. हालांकि, उनकी लेटेस्ट फिल्म ‘आदिपुरुष’ बॉक्स-ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी.

Tags: Entertainment news., Kriti Sanon, Tiger Shroff



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here